• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jason Roy innings a savage reply to IPL franchises
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:47 IST)

जेसन रॉय ने 32 गेंदो में 49 रन जड़कर बताया IPL नीलामी में उन्हें न खरीदकर फ्रैंचाइजियों ने की बड़ी गलती

जेसन रॉय ने 32 गेंदो में 49 रन जड़कर बताया IPL नीलामी में उन्हें न खरीदकर फ्रैंचाइजियों ने की बड़ी गलती - Jason Roy innings a savage reply to IPL franchises
इंग्लैंड को 2019 के फाइनल में पहुंचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को 18 फरवरी को पूरी हुई आईपीएल नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा न लिया जाना आश्चर्य की बात थी। 
 
नीलामी से पहले उनका नाम टी-20 के शीर्ष बल्लेबाज डेविड मलान और ग्लेन मैक्सवेल के समकक्ष लिया जा रहा था। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय के लिए यह पचा पाना बेहद ही मुश्किल था। जेसन रॉय पर किसी फ्रैंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।
 
यह आईपीएल नीलामी के बाद किए गए उनके ट्वीट में भी जाहिर हुआ था। रॉय ने लिखा था कि- शर्म की बात है कि इस बार आईपीएल ने मुझे अपना हिस्सा नहीं बनाया है, लेकिन उन नए नवेले खिलाड़ियो को बधाई जिनको फ्रैंचाइजी ने अच्छे दाम पर खरीदा। यह सीजन देखने में दिलचस्प रहेगा।
यही नहीं नीलामी के दूसरे सत्र में जब फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों की लिस्ट को आगे बढ़ाती है। उस लिस्ट में भी रॉय का नाम नहीं था। 
 
वक्त आगे बढ़ा जेसन रॉय ने इसके बारे में ना सोचकर इंग्लैंड टीम के साथ समय बिताया और पहले ही टी-20 में फ्रैंचाइजियों को बता दिया कि उनको नजरअंदाज करने से रॉय का नहीं उनका खुद का नुकसान हुआ है। 
 
भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में जेसन रॉय ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर 49 रन बनाया। उन्हें अर्धशतक चूकने का मलाल रहेगा क्योंकि सुंदर की एक गेंद को लेग साइड में धकेलने के प्रयास की जल्दी में वह पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने डीआरएस भी लिया लेकिन अंपायर कॉल की वजह से उनको पवैलियन जाना ही पड़ा। 
 
शुरुआत में जेसन रॉय के एक हवाई शॉट से उनकी जान हलक में थी। अक्षर की एक गेंद को उन्होंने सीधा हवा में खेल दिया था गेंद बाउंड्री पार जा ही रही थी कि केएल राहुल ने कैच कर उसे मैदान के अंदर धकेल दिया। इसके बाद रॉय ने छक्के के लिए जितने भी शॉट मारे सब स्टेडियम की सीट पर ही गिरे।
 
अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। यह तो सिर्फ पहला ही मैच था हो सकता है आने वाले मैचों में जैसन रॉय और ज्यादा आक्रमक तेवर दिखाएं ताकि फ्रैंचाइजियों को यह यकीन हो जाए कि उन्हें ना खरीदकर टीम मालिकों से कितनी बड़ी भूल हो गई है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल बने टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड