शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. जैसन गिलेस्पी बने साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच, जैमी सिडन्स की जगह लेंगे
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:55 IST)

जैसन गिलेस्पी बने साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच, जैमी सिडन्स की जगह लेंगे

Jason Gillespie | जैसन गिलेस्पी बने साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच, जैमी सिडन्स की जगह लेंगे
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और ससेक्स के मौजूदा मुख्य कोच जैसन गिलेस्पी साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं।
 
गिलेस्पी ससेक्स का साथ छोड़कर साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बनेंगे। वे टीम के कोच जैमी सिडन्स की जगह लेंगे जिन्होंने 2019-20 सत्र साउथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे नीचे रहने के बाद से टीम अपनी राहें अलग कर ली थीं। सिडन्स के कोच रहते साउथ ऑस्ट्रेलिया को 2015-16 और 2016-17 में शेफील्ड शील्ड फाइनल में विक्टोरिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
 
गिलेस्पी ने कहा कि मुझे साउथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनने का अवसर दिए जाने पर सम्मान की अनुभूति हो रही है। एसएसीए में खिलाड़ियों, कोचों और ऑफ-फील्ड टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से रोमांचित हूं। साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Caribbean Premier League 2020 : बारबाडोस ट्रिडेंट्स की 6 रन से रोमांचक जीत