शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishwar Pandey, Ranji Trophy,
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2016 (19:20 IST)

रणजी ट्रॉफी में ईश्वर पांडे ने मध्यप्रदेश को बढ़त दिलाई

Cricket News
धर्मशाला। तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे की घातक गेंदबाजी से मध्यप्रदेश ने आज रणजी ट्रॉफी में यहां बड़ौदा को पहली पारी में 164 रन पर आउट करके पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल की। 
 
बड़ौदा ने सुबह दो विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन दीपक हुड्डा (61) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। हुड्डा के अलावा कप्तान इरफान पठान ने 31 रन बनाए। मध्यप्रदेश के लिए पांडे ने 29 रन देकर पांच और पुनीत दाते ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। 
 
मध्यप्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन नमन ओझा के 57 रन की बदौलत उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 126 रन बना लिए और अब उसकी कुल बढ़त 179 रन की हो गई है। स्टंप उखड़ने के समय हरप्रीत सिंह 27 और शुभम शर्मा एक रन पर खेल रहे थे। बड़ौदा की तरफ से अतीत सेठ ने तीन और सागर मंगलोरकर ने दो विकेट लिए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
परिणय सूत्र में बंधे युवराज सिंह और हेजल कीच