गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma, Eoin Morgan, Australia fast bowler
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (22:40 IST)

ईशांत, मोर्गन का आईपीएल नीलामी आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए

Ishant Sharma
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल- 10 की नीलामी के लिए खुद को दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य में सूचीबद्ध किया है। 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने भी अपनी मूल कीमत दो करोड़ रूपये रखी है। आईपीएल नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। जिन खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए रखा है उनमें इंग्लैंड के जानी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और ब्रैड हाडिन, दक्षिण अफ्रीका के काइल अबोट और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शामिल हैं। शुरुआती रोस्टर में कुल 799 खिलाड़ी शामिल हैं। 
 
फ्रेंचाइजी इस सप्ताहांत की समयसीमा तक अपनी प्राथमिकताएं भेजेंगी जिसके बाद यह संख्या कम हो जाएगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव रखने वाले 160 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के 639 खिलाड़ी भी नीलामी की शुरुआती सूची में शामिल हैं। यह 2018 में टीमों का गठन नए सिरे होगा। खिलाड़ियों को वर्तमान अनुबंध इस सत्र के बाद समाप्त हो जाएगा और 2018 सत्र से पहले अधिकतर खिलाड़ियों को नीलामी में भाग लेना पड़ेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड का अनुभव भारत में काम आएगा : कर्टनी वॉल्श