गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Courtney Walsh, India Bangladesh Test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (00:19 IST)

न्यूजीलैंड का अनुभव भारत में काम आएगा : कर्टनी वॉल्श

न्यूजीलैंड का अनुभव भारत में काम आएगा : कर्टनी वॉल्श - Courtney Walsh, India Bangladesh Test
हैदराबाद। बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने यहां कहा कि उनके तेज गेंदबाजों के लिए भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में उसके अनुभवी बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी करना चुनौती होगी, लेकिन न्यूजीलैंड दौरे में मिले अनुभव का यहां फायदा मिलना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि मैं न्यूजीलैंड में उनके प्रदर्शन से प्रभावित था। वे अच्छी प्रगति कर रहे हैं। यह एक और चुनौती है। वहां (न्यूजीलैंड) उन्हें जो अनुभव मिला है उससे मदद मिलेगी। उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। टेस्ट मैच यहां नौ फरवरी से शुरू होगा। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने भारत ए के खिलाफ जिमखाना ग्राउंड पर अभ्यास मैच खेला। 
 
वॉल्श ने कहा कि बांग्लादेश का टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को अधिक मौका देना चाहता है। उन्होंने कहा, हम उचित संतुलन बनाने और उन्हें मैच के लिए तैयार रखने की कोशिश कर रहे हैं। एक समस्या अनुभवहीनता हैं। उन्होंने बहुत अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। बोर्ड ने उन्हें अधिक मौके देने की कोशिश कर रहा है। 
 
वॉल्श ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। टीम स्वदेश से बाहर जितना अधिक खेलेगी उतना बेहतर होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ कई छूटने के संदर्भ में वाल्श ने कहा कि मैच में कई कैच छूट जाते हैं। मैंने उनसे इससे चिंतित नहीं होने के बारे में कहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रूस प्रतिबंधित