शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irfan Pathan, wife, Safa Beg, Facebook
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2017 (00:59 IST)

इरफान की बीवी की फोटो कट्‍टरपंथियों के निशाने पर

इरफान की बीवी की फोटो कट्‍टरपंथियों के निशाने पर - Irfan Pathan, wife, Safa Beg, Facebook
क्रिकेट फैंस भी अजीब होते हैं। जब उनका पसंदीदा खिलाड़ी मैदान में जलवे बिखेर रहा होता है, तब  उसे वे पलकों पर सजाने में कोई कंजूसी नहीं बरतते लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये फैंस  उसकी निजी जिंदगी में ताकझांक करते नजर आते हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल मुस्लिम क्रिकेटरों की  होती है, और खासकर तब जब कभी उनकी बीवी सोशल मीडिया पर आ जाए...
 
अपने जमाने के स्टार गेंदबाज रहे इरफान पठान को अपनी बीवी सफा बेग का फोटो शेयर करना भारी  पड़ रहा है। कुछ फैंस तो खुश हैं लेकिन कुछ कट्‍टरपंथी मुसलमान इस तस्वीर को देखकर भड़क गए  हैं। पहली नजर में देखें तो इस तस्वीर में कोई बुराई नहीं है जिसमें इरफान अपनी बेगम सफा बेग के  साथ दिखाई दे रहे हैं। 
 
इरफान पठान ने रविवार को अपनी बीवी के साथ कार में खींची हुई एक फोटो फेसबुक पर शेयर करते  हुए कैप्शन दिया- “This girl is trouble ?? #love #wifey”. इस तस्वीर में इरफान की बीवी सफा  ने हिजाब पहना हुआ है और वह शरमाते हुए हाथों से अपना चेहरा छिपा रही है।
 
कई लोगों ने इरफान के रोमांटिक होने की तारीफ की, लेकिन कुछ लोगों ने इरफान की इस तस्वीर  पर उन्हें ट्रोल किया। आलोचना करने वालों का कहना था कि इरफान की ये तस्वीर गैर इस्लामिक है  क्योंकि इसमें उनकी बीवी का आधा चेहरा दिख रहा है और उसने नाखूनों पर नेल पॉलिश भी लगाई  हुई है। कठमुल्लाओं को बस बहाना मिल गया और इस्लाम के नाम पर लगे आलोचना करने।
 
बाद में इरफान पठान ने टि्वटर पर हुई आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'कुछ तो  लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।' सनद रहे कि पठान का परिवार खुले विचारों वाला है। हाल ही  इरफान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के साथ दिल्ली कें क्रिकेट अकादमी शुरू की है, जहां ये दोनों  भाई युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे। 
ये भी पढ़ें
सचिन को सलाहकार के रूप में चाहते हैं शास्त्री बशर्ते...