• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL, Supreme Court
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (23:12 IST)

इवेंट कंपनियां नहीं कर सकेंगी आईपीएल उद्‍घाटन समारोह का आयोजन

IPL
मुंबई। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने आज साफतौर पर कहा कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का कोई समूह आईपीएल के उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं कर सकेगा।
प्रस्तावों के अनुरोध में संबंधित पक्षों ने कई सवाल पूछे जिनमें से एक था कि क्या कोई समूह उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए बोली लगा सकता है। बीसीसीआई ने जवाब में कहा, ‘नहीं। कंपनियों का कोई समूह प्रस्ताव नहीं भेज सकता। 
 
कोई कंपनी बीसीसीआई से लिखित मंजूरी के बाद कंपनियों को ठेका दे सकती है लेकिन इसके लिये संबंधित पक्ष ही जिम्मेदार होगा।’ इसमें यह भी कहा गया कि 30 गज के दायरे या पिच के आसपास कोई पोर्टेबल मंच नहीं बनाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुणे टेस्ट में भारत की करारी हार पर क्या बोले तेंदुलकर...