बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL, Indian cricket umpire
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 जुलाई 2016 (23:24 IST)

भारतीय अंपायरों को आईपीएल में मिले 40 लाख रुपए

Cricket news
नई दिल्ली। भारतीय अंपायरों अनिल चौधरी, सीके नंदन, सी शमशुद्दीन को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में अंपायरिंग के लिए लगभग 40 लाख रुपए का भुगतान किया गया। 
दिल्ली के चौधरी को 39 लाख 63 हजार 762 रूपये जबकि नंदन और शमशुद्दीन प्रत्येक को 40 लाख 83 हजार 876 रुपए का भुगतान हुआ।
 
केएन अनंतपद्मनाभन को मैच अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए लगभग 26 लाख 65 हजार रुपए मिले। मैच रैफरी की भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को 26 लाख 42 हजार 508 रुपए का भुगतान किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'हाई वोल्टेज फाइनल' मुकाबले में मरे दूसरी बार बने विम्‍बलडन चैंपियन