• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore, Kings XI Punjab
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 19 मई 2016 (00:58 IST)

विराट कोहली के चौकों-छक्कों की बरसात में डूबा पंजाब

विराट कोहली के चौकों-छक्कों की बरसात में डूबा पंजाब - IPL 9, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore, Kings XI Punjab
बेंगलुरु। करिश्माई बल्लेबाजी कर रहे सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (113) के 12 चौकों और 8 छक्कों की बरसात में किंग्स इलेवन पंजाब बुधवार को डूब गया और रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने वर्षा बाधित यह मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 82 रन से रन से जीतकर आईपीएल नौ के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 
          
बेंगलुरु की टीम की यह 13 मैचों में सातवीं जीत है और वह 14 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु की इस जीत का श्रेय उसके कप्तान विराट की विराट पारी को गया जो अपने तूफानी 113 रन की बदौलत मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ले उड़े।
       
विराट ने मात्र 50 गेंदो में 12 चौकौ और आठ छक्कों की मदद से 113 रन ठोके जिसके बदौलत बेंगलुरु ने निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर बना दिया। मैच वर्षा के कारण दो घंटे देरी से शुरु हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 15 कर दी गई। मैच 10 बजे शुरु हुआ और उसके बाद विराट ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। 
      
असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम इस विशाल स्कोर के दबाव में दम तोड़ गयी। पंजाब ने 14 ओवर में नौ विकेट पर 120 रन बनाए थे कि फिर वर्षा आने के कारण खेल रोक देना पड़ा। इसके बाद अंपायरों ने मैच समाप्त कर दिया। बेंगलुरु ने इस तरह यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच 82 रन से जीता।
 
विराट ने अपने रिकॉर्डतोड़ पारी से आईपीएल के इतिहास में कई नए रिकार्ड स्थापित कर दिए। विराट का इस आईपीएल में यह चौथा शतक था, उन्होंने टूर्नामेंट में अपने रनों की संख्या 865 पहुंचा दी और साथ ही आईपीएल इतिहास में 4000 रन पूरे करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए। 
     
विराट की शतकीय पारी (113) और तूफानी ओपनर क्रिस गेल (73) के के दम पर बेंगलुरु ने पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और पंजाब के खिलाफ 15 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाए।
             
विराट ने तूफानी अंदाज में खेलते हुये 50 गेंदों 12 चौके और आठ छक्के उड़ाए। गेल ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में 32 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्के उड़ाते हुए 73 रनों की उम्दा पारी खेली। विराट का आईपीएल के इस सत्र में यह चौथा शतक है जबकि गेल का इस सत्र का पहला अर्धशतक है।
               
दोनों ने मिलकर 11 ओवर में 147 रन की ओपनिंग साझेदारी की। गेल को अक्षर पटेल ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद उतरे एबी डीविलियर्स कुछ कमाल नहीं कर सके और शून्य के स्कोर पर काइल एबॉट का शिकार बने। संदीप शर्मा ने विराट को 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया लेकिन तब तक टीम का स्कोर 199 पहुंच चुका था।
                  
लोकेश राहुल ने छह गेंदों पर तीन चौके लगाते हुये नाबाद 16 रन बनाये जबकि शेन वॉटसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। टीम को अतिरिक्त आठ रन भी मिले। संदीप ने तीन ओवर में 29 रन देकर एक विकेट, एबॉट ने 48 रन देकर एक विकेट और अक्षर ने 46 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। 
       
पंजाब की टीम विशाल लक्ष्य के सामने मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी और लगातार विकेट गंवाती रही। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जबकि श्रीनाथ अरविंद ने 18 रन पर दो विकेट और शेन वॉटसन ने सात रन पर दो विकेट लिए। पंजाब की तरफ से रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 24 रन और गुरकीरत सिंह मान ने 18 रन बनाए। पंजाब को 13 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सचिन से तुलना नहीं : विराट कोहली