आगरकर ने धोनी पर दिया यह बयान
मुंबई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने कहा कि लेफ्ट आर्म स्पिनर रविचन्द्रन भले ही आईपीएल नौ में सही प्रदर्शन न कर पा रहे हों, लेकिन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को अभी भी उन पर पूरा भरोसा है।
आगरकर ने सोमवार को सम्मेलन में कहा कि मैच की परिस्थितियों और हालात के कारण भले ही अश्विन ठीक प्रदर्शन न कर पा रहे हों, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा भरोसे की कमी के कारण हुआ है। धोनी को अश्विन पर अभी भी पूरा भरोसा है। जब पुणे की टीम मुंबई पिछले महीने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए यहां आई थी तो यह तेज गेंदबाजों की विकेट थी। अश्विन की गेंदबाजी की जरूरत नहीं थी।
अश्विन ने पिछले महीने 9 अप्रैल को आईपीएल के शुरुआती मैच में सिर्फ एक ओवर में एक विकेट चटकया था और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने घरेलू टीम और गत चैंपियन मुंबई को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक कर आसान जीत दर्ज की थी।
आगरकर ने कहा कि आपको याद रखना होगा कि जब आईपीएल मैच चेन्नई में स्पिन को मदद करने वाली पिच पर खेले गए थे तो वे गेंदबाजी की शुरुआत करते थे। हालात मायने रखते हैं। विश्व ट्वेंटी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने पॉवरप्ले में केवल दो ओवर गेंदबाजी की थी और 20 रन लुटाए थे, इसलिए धोनी ने उन्हें दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लगाया था।
अश्विन से जब यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच से पहले इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उस पत्रकार को लताड़ दिया था जिसने यह सवाल पूछा था कि क्या उन्हें ओस गिरने के बाद गेंदबाजी करने में दिक्क्त हो रही थी। (वार्ता)