मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Gujarat Lions
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2016 (23:46 IST)

गुजरात लायंस प्लेऑफ में

गुजरात लायंस प्लेऑफ में - IPL 9, Gujarat Lions
कानपुर। कप्तान सुरेश रैना (58), ब्रैंडन मैकुलम (48) और ड्वेन स्मिथ (नाबाद 37) की शानदार पारियों से गुजरात लायंस ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को एकतरफा अंदाज में छ: विकेट से ध्वस्त कर आईपीएल नौ के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।  
गुजरात इस तरह आईपीएल नौ के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात के 14 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान बनाने के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई। आईपीएल नौ की नई टीम गुजरात ने इस तरह अपने पहले ही टूर्नामेंट में यह कारनामा कर दिखाया। 
 
मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि गुजरात ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। रैना ने 36 गेंदों पर 58 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए, मैकुलम ने 27 गेंदों पर 48 रन में आठ चौके और एक छक्का, स्मिथ ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रन में चार चौके और दो छक्के तथा रविन्द्र जडेजा ने 15 गेंदों में नाबाद 21 रन में चार चौके लगाए।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर बने बीसीसीआई अध्यक्ष