शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 11 Kolkata Knight Riders
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (22:37 IST)

टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले सकता हूं: कार्तिक

टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले सकता हूं: कार्तिक - IPL 11 Kolkata Knight Riders
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आज यहां माना कि आईपीएल में सफलता पूर्वक टीम का नेतृत्व करने वाले पूर्व  कप्तान गौतम गंभीर की जगह लेना कठिन काम होगा लेकिन उनमें ऐसी काबिलियत है कि केकेआर को प्लेऑफ (अंतिम चार) में पहुंचा सके और  टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ले सकें।

केकेआर नेटीम को दो बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गंभीर को बरकरार नहीं रखा है और  तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा। टीम के जर्सी लांच कार्यक्रम के इतर कार्तिक ने कहा, ‘गौतम गंभीर ने  केकेआर के लिए जो हासिल किया है वह शानदार है।

उन्होंने एक मापदंड स्थापित किया है।’ गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम 2012 और  2014 में चैम्पियन बनीं तो वहीं 2011, 2016 और 2017 में वह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। कर्तिक के पास आईपीएल में अनुभव की  कोई कमी नहीं है।

उन्होंने टूर्नामेंट में इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात  लायंस का प्रतिनिधित्व किया है। कार्तिक ने कहा, ‘टीम के कप्तान के तौर पर प्रबंधन मुझ से भी वैसी ही उम्मीदें करेगा। मैं उम्मीदों के बारे में  जानता हूं। हाँ, मुझ पर भी दबाव होगा। एक कप्तान के तौर पर आप से उम्मीद होती है कि टीम को कम से कम प्लेऑफ तक ले जाएं। मुझे  लगता हैकि मैं इस स्थिति में हूं कि इन उम्मीदों को पूरा कर सकूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ ले सकूं।’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत ने आज ही के दिन 7 साल पहले जीता था वर्ल्ड कप