• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 10, Virat Kohli
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (12:37 IST)

चोट से उबरे कोहली, आरसीबी के खिलाफ मैच में संभालेंगे कमान

चोट से उबरे कोहली, आरसीबी के खिलाफ मैच में संभालेंगे कमान - IPL 10, Virat Kohli
बेंगलुरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट से उबरकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई के लिए फिट हैं।
 
बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने मैच फिटनेस हासिल कर ली है। इसमें कहा गया कि वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को आरसीबी के अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली को दाहिने कंधे में चोट लगी थी। वे धर्मशाला में चौथा और निर्णायक टेस्ट नहीं खेल सके और आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों से भी बाहर रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली के लौटने से आरसीबी मजबूत