शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-10 : Martin Guptill , KXIP, RCB
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , गुरुवार, 4 मई 2017 (19:57 IST)

IPL-10 : मार्टिन गुप्टिल को RCB के खिलाफ जीत का भरोसा

IPL-10 : मार्टिन गुप्टिल को RCB के खिलाफ जीत का भरोसा - IPL-10 : Martin Guptill , KXIP, RCB
बेंगलुरु। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि टीम शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी।
 
पंजाब की टीम के 9 मैचों में 8 अंक हैं जिससे वह 5वें स्थान पर है और अगर उसे आईपीएल-10 के अंत तक टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
 
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दुर्भाग्य से बीच में कुछ मैच गंवा दिए। यह क्रिकेट में हो सकता है। हम कुछ मैच हार बैठे जिसका हमें नुकसान उठाना पड़ा। हमने हाल में कुछ अच्छे मैच खेले। हम इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे तथा एक और जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे। (भाषा)