शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 10 , IPL program, Indore Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (00:28 IST)

2011 के बाद इंदौर लौटेगा आईपीएल, खेले जाएंगे 3 मैच

2011 के बाद इंदौर लौटेगा आईपीएल, खेले जाएंगे 3 मैच - IPL 10 , IPL program, Indore Kings XI Punjab
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण का उद्घाटन मुक़ाबला गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गत उपविजेता रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2011 के बाद से पहली बार इंदौर लौटेगा। इंदौर किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड रहेगा और होलकर स्टेडियम में आईपीएल के तीन मैच खेले जाएंगे। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को जारी बयान में आईपीएल 2017 का कार्यक्रम घोषित किया। सत्र का पहला मैच गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गत उपविजेता रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु के बीच 5 अप्रैल को होगा। टूर्नामेंट 47 दिनों तक 10 स्थलों में चलेगा। प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें सात मैच घरेलू होंगे।
 
2011 के बाद से आईपीएल पहली बार इंदौर लौट रहा है। इंदौर में पहला मैच 8 अप्रैल को होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। जबकि 10 अप्रैल को रात 8 बजे से किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला। होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन अपना तीसरा मैच रात 8 बजे से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलेगी।
 
बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार 21 मई को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सत्र के लिए नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है।
 
दिल्ली में पहला मैच 15 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर  16 मई को, एलिमिनेटर 17 मई को और दूसरा क्वालीफायर 19 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर और एलिमिनेटर के स्थलों की घोषणा अभी नहीं की गई है।  (वेबदुनिया/वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूसुफ पठान को झटका, हांगकांग ट्वंटी-20 लीग में नहीं खेलेंगे