सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 10
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , गुरुवार, 4 मई 2017 (15:05 IST)

नए जोश से भरी पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से

नए जोश से भरी पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से - IPL 10
बेंगलुरु। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को उतरेगी तो उसका इरादा शानदार जीत दर्ज करके अपनी स्थिति और पुख्ता करने का होगा। 9 मैचों में 8 अंक लेकर पंजाब 5वें स्थान पर है जबकि बेंगलुरु 11 मैचों में से 8 हारकर 8 टीमों में 8वें स्थान पर है।
 
किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में प्रवेश के लिए हर मैच जीतना होगा, वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी बाकी मैचों में जीत दर्ज करके सम्मान से साथ टूर्नामेंट से रुखसत होना चाहेगी।
 
ऐसे में कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे सितारों को हटाकर कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली के लिए आईपीएल-10 निराशाजनक रहा जिसमें उनकी टीम ने काफी निराश किया। कोहली खुद भी प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
 
पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ 1 और जीत दर्ज करके वह प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगा और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह चुनौती उतनी मुश्किल नहीं लग रही। ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली टीम के लिए हाशिम अमला ने 1 शतक समेत 315 रन बनाए, वहीं मार्टिन गुप्टिल भी शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने 27 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया।
 
पंजाब के प्रशंसकों को मैक्सवेल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 193 रन बनाए जिसमें 44 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। पंजाब के बल्लेबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्हें तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और वरुण आरोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भी गेंदबाजी में दारोमदार होगा, जो 9 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं।
 
आरसीबी के लिए समस्या उसके बल्लेबाजों का खराब फॉर्म रही है। विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों से सजी टीम आईपीएल के न्यूनतम स्कोर 49 रन पर सिमट चुकी है। मनदीप सिंह, केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी निराश किया। लेग स्पिनर सैमुअल बद्री 9 और युजवेंद्र चहल 11 विकेट ले चुके हैं लेकिन तेज गेंदबाज फ्लॉप रहे।
 
टीमें-
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाइक, ईशांत शर्मा।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चाहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिलने, विष्णु विनोद, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे, बिली स्टैनलेक। (भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में महिला हॉकी टीम खेलेगी टेस्ट सीरीज