मिताली बोलीं, भारत का पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप में उनका पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा। मिताली हालांकि हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस बार विश्व कप में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।
भारत का चार साल पहले अभियान अच्छा नहीं रहा था और उसे सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। मई में 100वीं बार वनडे में भारत की अगुवाई करने वाली मिताली हालांकि हाल में दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इस बार विश्व कप में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा, चार देशों का टूर्नामेंट आत्मविश्वास हासिल करने और टीम संयोजन तैयार करने की दृष्टि से अच्छा रहा लेकिन हम पिछले प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रह सकते। मिताली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना होगा लेकिन इसके लिए आपको पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और लय बनाकर रखनी होगी।
मिताली ने चार देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में अपना लगातार छठा अर्धशतक जमाया। भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था। उस टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 320 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
उन्होंने कहा, वहां (दक्षिण अफ्रीका) की परिस्थितियां इंग्लैंड से पूरी तरह से भिन्न थीं। हमने काफी आत्मविश्वास हासिल किया, लेकिन विश्वकप में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। (भाषा)