सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian T-20 captains, Womens Big Bash League, Sydney Thunder
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (15:10 IST)

हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ किया करार

हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ किया करार - Indian T-20 captains, Womens Big Bash League, Sydney Thunder
नई दिल्ली। भारतीय टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिए सिडनी थंडर्स के साथ और स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है।
 
 
हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिए 12 मैचों में 296 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 और औसत 59.20 था और उन्हें टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, वहीं भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना के साथ हरिकेंस ने करार किया है। वह दूसरे सत्र में ब्रिसबेन हीट के लिए खेली थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में वनडे में शतक बना चुकी स्मृति ने कहा, ‘मैने सुना है कि यह बेहतरीन टीम है और मुझे मैचों का बेताबी से इंतजार है।’ 
 
हरिकेंस के कोच सलियान ब्रिग्स ने कहा, ‘मंधाना विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है। पिछले सप्ताह भी उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच से टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा भारत