गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian spinners bundled out English ranks belwo 60 overs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (15:14 IST)

218 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, 60 ओवर भी नहीं खेलने दिया भारतीय स्पिनर्स ने

INDvsENG
INDvsENG कुलदीप यादव के विकेटों के पंजे और आर अश्विन के चौके की बदौलत भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन आज इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर समेट दिया है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई।

कुलदीप ने 38वें ओवर में जैक क्रॉली 79 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड के बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही उम्मीदों को झटका दिया। रवीन्द्र जडेजा ने जो रूट 26 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 रन पर कुलदीप के शिकार बने इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स शून्य को कुलदीप ने पगबाधा आउट किया।


टॉम हार्टली 6 रन और मार्क वुड शून्य को आर अश्विन ने आउट किया। चायकाल तक 55 ओवर में इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 194 रन बना लिये थे। चायकाल के बाद अश्विन ने ब्रेन फोक्स 24 रन बोल्ड कर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिराया और इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जेम्स एंडरसन को शून्य पर आउट कर दिया।

एंडरसन ने अश्विन की गेंद को स्वीप करने प्रयास किया और मिडविकेट पर खड़े देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे। शोएब बशीर 11 रन पर नाबाद है। इंग्लैंड की पूरी टीम 57.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई।भारत की ओर से कुलदीप यादव को पांच विकेट मिले। आर अश्विन ने चार विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने