गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar opened with Amir Lone also throwed the ball to him in ISPLA
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (13:45 IST)

सचिन ने जीता दिल, कश्मीरी भुजाहीन खिलाड़ी को दी ओपनिंग और बॉलिंग (Video)

Sachin Amir
सचिन तेंदुलकर ने पिछले कुछ दिनों कश्मीर के भुजाहीन क्रिकेटर आमिर लोन को बल्लेबाजी करते हुए देखते हुए उनका वीडियो ट्विटर पर रीपोस्ट किया था। अब मुंबई के दादोजी कोंदादेव स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में दोनों साथ ही बल्लेबाजी के लिए उतरे।
सचिन तेंदुलकर ने ना केवल आमिर लोन को अपने साथ सलामी बल्लेबाजी पर उतारा बल्कि उनको स्ट्राइक भी दी। आमिर हुसैन खुद तेंदुलकर नाम की जर्सी पहनकर उतरे। यह क्रिकेट मैदान पर पहला मौका था जब दो बल्लेबाज तेंदुलकर नाम की जर्सी पहनकर उतरे।

आमिर सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद आउट हुए। लेकिन सभी ने उनके लिए तालियां बजाई। असली कमाल तो उन्होंने दूसरी पारी में किया। सचिन तेंदुलकर ने उन्हें चौथे ओवर में गेंदबाजी कराई। इस ओवर में आमिर ने पैर से गेंदबाजी की और सभी ने उनकी इस कला की तारीफ की। यह मैच भी सचिन की मुंबई की टीम ही जीती।