शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian lads vows to trounce reigning champion Bangladesh to lift U19 Asia Cup title
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (16:24 IST)

गत विजेता बांग्लादेश से पिछली हार का हिसाब चुकता कर Under19 विजेता बनना चाहेगा यंगिस्तान

नौंवी बार ‘एशिया’ फतह करने के इरादे से उतरेगी भारत की यूथ ब्रिगेड

गत विजेता बांग्लादेश से पिछली हार का हिसाब चुकता कर Under19 विजेता बनना चाहेगा यंगिस्तान - Indian lads vows to trounce reigning champion Bangladesh to lift U19 Asia Cup title
INDvsBANमोहम्मद अमान के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप अंडर 19 के खिताब के साथ साथ टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में पड़ोसी देश से मिली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारत और बांग्लादेश 2024 सेमीफाइनल के दोबारा मुकाबले में आमने-सामने होंगे।यह गत चैंपियन और सबसे अधिक आठ बार एसीसी अंडर एशिया कप ट्रॉफी वाले देश के बीच मुकाबला होगा। मैच रविवार को सुबह सवा दस बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरु होगा जिसका सजीव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा।

मौजूदा प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार को छोड़ दें तो भारत ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से हराया है, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ कल का सेमीफाइनल मैच भी शामिल है, जहां उन्होंने 28 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से आसानी से जीत हासिल की।

दूसरी ओर, बांग्लादेश भी उतना ही प्रभावशाली रहा है, जिसने ग्रुप चरण में श्रीलंका से केवल एक मैच हारा और दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। भारत के लिए, आयुष म्हात्रे और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने अब तक खेले गए चार मैचों में क्रमशः 175 और 167 रन के साथ सबसे अधिक स्कोरिंग की है। बांग्लादेश के लिए उनका हथियार गेंदबाजी आक्रमण है जो अब तक विरोधी टीम के लिये घातक साबित हुआ है। मोहम्मद अल फहद 10 विकेट के साथ विकेट लेने वालों की संख्या में सबसे आगे हैं, उनके बाद मोहम्मद इकबाल हसन इमोन हैं, जिनके पास भी इतने ही विकेट हैं।

कुल मिला कर देखा जाये तो यह भारत के रोमांचक बल्लेबाजी क्रम और बांग्लादेश की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के बीच टकराव होगा। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 43 गेंद शेष रहते चार विकेट से हराया था जिसके बाद उसने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को फाइनल में हरा कर खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर भारत 1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021 में एशिया कप की प्रतिष्ठित ट्राफी अपने घर लाने में सफल रहा है।(एजेंसी)