• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian eves registers an unwanted record against Bangladesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (17:41 IST)

100 रन भी नहीं बना पाए भारतीय बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

100 रन भी नहीं बना पाए भारतीय बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड - Indian eves registers an unwanted record against Bangladesh
INDvsBAN:आफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच में मंगलवार को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया।बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है।BANvsIND

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी । भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये थे लेकिन आधी टीम 13 . 1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई।सुल्ताना ने शेफाली और हरमनप्रीत को लगातार गेंदों पर आउट किया।

बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मंधाना का कीमती विकेट लिया जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गई।अगले ओवर में सुल्ताना ने शेफाली को मिड आफ पर लपकवाया। वहीं हरमनप्रीत अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गई और उनका आफ स्टम्प उखड़ गया।
जेमिमा रौड्रिग्ज ने 21 गेंद में आठ रन बनाये और वह राबेया खान का शिकार हुई।अनुभवी सलमा खातून की जगह खेल रही फाहिमा खातून ने यस्तिका भाटिया (11) और दीप्ति शर्मा (10) के विकेट लिये।
भारत ने पहला टी20 सात विकेट से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया था।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया  लेकिन बांग्लादेश ने सलमा खातून की जगह लेग स्पिनर फातिमा खातून को उतारा।भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था। (भाषा)