मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team Review Meeting Ends, BCCI shortlists 20 players for World Cup 2023
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (20:02 IST)

BCCI ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए किया 20 खिलाड़ियों का चयन, रोहित बने रहेंगे कप्तान

BCCI ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए किया 20 खिलाड़ियों का चयन, रोहित बने रहेंगे कप्तान - Indian Cricket Team Review Meeting Ends, BCCI shortlists 20 players for World Cup 2023
नई दिल्ली। वन-डे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि सूत्रों के अनुसार बोर्ड के आला अधिकारियों ने पारंपरिक प्रारूपों में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है। कप्तान रोहित, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था। बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा।
 
बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।
 
फोकस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर है और भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल है। इसके अलावा 2023 में वन-डे विश्व कप भी होना है। नए टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने बैठक में भाग नहीं लिया। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए मुंबई में ही हैं।
 
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई । टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है। यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप तक रोटेट करना है।
 
शाह ने बैठक के बाद कहा कि बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा।
 
समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले चेतन शर्मा सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष फिर बन सकते हैं। अगर अध्यक्ष नहीं भी बने तो उत्तरी क्षेत्र के प्रतिनिधि हो सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी दक्षिण क्षेत्र से चल रहा है लेकिन उनका चुना जाना तय नहीं है। शर्मा को 2023 विश्व कप की तैयारी के लिये रोडमैप तैयार करने में शामिल करना ही बड़ा संकेत है।
 
सूत्र ने कहा कि अगर शर्मा को कहा नहीं जाता तो वे पद के लिए आवेदन ही नहीं करते। यह अपने आप में संकेत है। भारत को 10 महीने में विश्व कप खेलना है। चेतन और हरविंदर की मौजूदगी से तीन नए सदस्यों के साथ निरंतरता बनी रहेगी।
 
समझा जाता है कि पूर्वी क्षेत्र से एसएस दास के चुने जाने की संभावना है चूंकि उनके पास 21 टेस्ट का अनुभव है। पश्चिम से गुजरात के मुकुंद परमार, सलिल अंकोला और समीर दिघे के नाम दौड़ में है।
 
यो यो फिटनेस टेस्ट : यो यो टेस्ट के अलावा डेक्सा (हड्डी का स्कैन टेस्ट) भी चयन के मानदंडों में शामिल किया गया है। यह भी तय किया गया कि आईपीएल के लिए लाल गेंद के क्रिकेट पर सफेद गेंद के क्रिकेट को तरजीह देने वाले उदीयमान क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिये घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। 
 
शाह ने बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा कि उदीयमान क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में चयन की पात्रता हासिल करने के लिये घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। उन्होंने कहा कि यो यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन के आधार में शामिल होंगे। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Work Load को करना है Manage, तो छोड़ दो IPL के कुछ मैच, बोर्ड की सख्त हिदायत