• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team, India West Indies Test series
Written By
Last Modified: जमैका , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (16:54 IST)

भारतीय खिलाड़ियों ने जमैका में किया कड़ा अभ्यास

भारतीय खिलाड़ियों ने जमैका में किया कड़ा अभ्यास - Indian Cricket Team, India West Indies Test series
जमैका। भारतीय क्रिकेट टीम ने गर्म और उमसभरे हालातों से सामंजस्य बिठाने के लिए यहां पहुंचने के घंटों बाद गुरुवार सुबह सबीना पार्क में नेट में जमकर पसीना बहाया जिसके बाद कड़ी एक्सरसाइज भी की। पूरी टीम ने नियमित रूप से होने वाली ड्रिल के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी सत्र में हिस्सा लिया।
रिद्धिमान साहा ने विशेषकर विकेटकीपिंग में कड़ा अभ्यास किया। मुरली विजय अपने जख्मी अंगूठे से उबरते दिखे लेकिन उन्होंने हल्का अभ्यास ही किया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नेट पर कड़ा अभ्यास किया और मैदान पर अभ्यास विकेट पर थ्रो पर भी हाथ आजमाए। दूसरे टेस्ट से 3 दिन पहले विकेट काफी घसियाला दिख रहा था।
 
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को यहां कड़े अभ्यास से हमें यहां की परिस्थितियों से आदी होने में मदद मिलेगी। यहां काफी गर्मी और उमस है, शायद पहले से ज्यादा है। अब हमें मैच के दौरान किसी समस्या की उम्मीद नहीं है और हम तेजी से परिस्थितियों से अनुकूलित हो सकते हैं। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट शुरू होने में अभी कुछ समय और है इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैदानकर्मी घास का क्या करते हैं। व्यक्तिगत रूप से मुझे उम्मीद नहीं है कि मैच का विकेट यहां अभ्यास पिच की तरह होगा। 
 
भारत ने एंटिगा में पहला टेस्ट 4 दिन के अंदर पारी और 92 रन से जीता था। कप्तान विराट कोहली और आर. अश्विन ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि धवन और मिश्रा ने बेहतरीन भूमिका अदा की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनकैप अलजारी जोसफ जुड़ेंगे वेस्टइंडीज टीम से