शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pacer Aljari Joseph, West Indies Cricket Team
Written By
Last Modified: किंग्स्टन , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (17:08 IST)

अनकैप अलजारी जोसफ जुड़ेंगे वेस्टइंडीज टीम से

अनकैप अलजारी जोसफ जुड़ेंगे वेस्टइंडीज टीम से - Pacer Aljari Joseph, West Indies Cricket Team
किंग्स्टन। युवा तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ 30 जुलाई से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम से जुड़ेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। जोसफ ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई मैच नहीं खेला है।
 
जोसफ (19 वर्षीय) अंडर-19 टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को बांग्लादेश में विश्व कप खिताब दिलाने में मदद की थी।
 
जेसन होल्डन की अगुवाई वाली टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है, जो पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ अनुभवहीन दिखी थी और उन्हें पारी और 92 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
जोसफ ने 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आईसीसी अंडर-19 युवा विश्व कप में अपनी सबसे तेज गेंद फेंकी थी जिसकी रफ्तार 91.5 मील प्रति घंटा थी।
 
अगर वेस्टइंडीज को जमैका में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलना है तो उन्हें 2 अनकैप क्रिकेटरों जोसफ और 25 वर्षीय बारबाडोस के तेज गेंदबाज मिगुएल क्यूमिंस में से 1 को चुनना होगा। क्यूमिंस पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे लेकिन वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नाडा से हरी झंडी मिलने के बाद राणा की जगह ले सकते हैं नरसिंह