• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (18:41 IST)

900वां वनडे खेलने उतरेगा भारत

900वां वनडे खेलने उतरेगा भारत - Indian cricket team
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग  ठाकुर के राज्य हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब पहला वनडे खेलने उतरेगी तो वह 900वां वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। 
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जब कानपुर के ग्रीनपार्क  में खेला था तो वह भारत का 500वां टेस्ट मैच था। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस में दूसरा टेस्ट भारत का 250वां घरेलू टेस्ट मैच था। टेस्ट सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत धर्मशाला से करने जा रही है।
 
वर्ष 1974 में भारत ने अपने एकदिवसीय सफर की शुरुआत 13 जुलाई को लीड्स में इंग्लैंड के  खिलाफ की थी। इसके बाद से भारत का वनडे सफर बढ़ता हुआ अब 900वें मैच की दहलीज पर पहुंच गया है। भारत ने इस सफर के दौरान 1983 में कपिलदेव की कप्तानी में और इसके 28 साल बाद 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2 बार विश्व कप जीते हैं। 
 
भारत धोनी की कप्तानी में 2015 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा। इसके अलावा  भारत 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में विश्व कप के फाइनल में और 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भी सेमीफाइनल तक पहुंचा था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हाफिज, लादेन के साथ केजरीवाल का फोटो