शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (18:35 IST)

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का रहा जलवा

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का रहा जलवा - Indian cricket team
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी  प्रदर्शन में मेजबान खिलाड़ियों का जलवा रहा। भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
बल्लेबाजी में चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में 1 शतक की बदौलत 74.60 के औसत से सर्वाधिक  373 रन बनाकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। रोहित शर्मा ने 238 रन बनाए  तथा 79.33 का सर्वश्रेष्ठ औसत हासिल किया। अजिंक्य रहाणे ने 347 और कप्तान विराट  कोहली ने 309 रन बनाए। विराट ने सीरीज का एकमात्र दोहरा शतक (211) तीसरे टेस्ट में जड़ा। 
 
गेंदबाजी में 'मैन ऑफ द सीरीज' रविचन्द्रन अश्विन ने 17.77 के औसत से सर्वाधिक 27  विकेट हासिल कर मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्होंने टीम को नंबर वन  बनाने में अहम भूमिका निभाई। ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने 14 विकेट और मोहम्मद शमी ने  8 विकेट हासिल किए।
 
मेहमान न्यूजीलैंड की तरफ से ल्यूक रोंची ने 33.33 के औसत से सर्वाधिक 200 रन बनाए।  टॉम लाथम ने 194, मिशेल सेंटनर ने 159 और मार्टिन गुप्टिल ने 159 रन बनाए। न्यूजीलैंड  के लिए ट्रेंट बोल्ट और सेंटनर 10-10 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
900वां वनडे खेलने उतरेगा भारत