शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indian cricket lovers prevented from entering dubai stadium
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (22:48 IST)

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को पीएसएल मैच देखने से रोका गया

Indian Cricket Lovers
दुबई। भारत के दो क्रिकेट प्रेमियों को बुधवार को यहां शुरू में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया गया लेकिन बाद में उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच देखने की अनुमति दी गई। यह घटना ऐसे समय में घटी जबकि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। 
 
दो भारतीय नागरिकों को स्टेडियम में प्रवेश करने से रोके जाने की खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि उन्हें प्रवेश की अनुमति दे दी गई थी। 
 
पीसीबी ने झाड़ा पल्ला : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि पूरे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है। अधिकारी ने कहा कि हमें घटना के बारे में पता चला और चर्चा के बाद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करके मैच देखने की अनुमति दे दी गई क्योंकि उनके पास वैध टिकट थे।
ये भी पढ़ें
भारत पर भारी पड़ा मैक्सवेल का आतिशी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'