गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won thrice in the two day test matches read the full deets
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (20:30 IST)

2 दिन में खत्म हुए टेस्ट में 3 बार जीता भारत, जानिए सभी मैचों के बारे में

2 दिन में खत्म हुए टेस्ट में 3 बार जीता भारत, जानिए सभी मैचों के बारे में - India won thrice in the two day test matches read the full deets
भारत की गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट की जीत 1882 से 25वां मौका है जब कोई टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गया।भारत दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट का तीसरी बार हिस्सा रहा। इससे पहले भारत ने 2018 में बेंगलुरू में अफगानिस्तान और 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड को दो दिन के भीतर हराया था।

इससे पहले दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट मैच की सूची इस प्रकार है:

#इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1882

यह इतिहास का नौवां टेस्ट मैच था। ऑस्ट्रेलिया 63 रन पर ढेर हो गया लेकिन फ्रेड ‘डेमन’ स्पोफोर्थ के सात विकेट की मदद से इंग्लैंड को पहली पारी में 101 रन पर रोकने में सफल रहा। ह्यू मैसी के 55 रन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी केवल 122 रन ही बना सकी।

डब्ल्यूजी ग्रेस के 32 रन के बावजूद इंग्लैंड ने स्पोपोर्थ के सामने घुटने टेक दिए। स्पोफोर्थ ने 44 रन देकर सात विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम 77 रन पर आउट हो गई और उसे सात रन से हार का सामना करना पड़ा।

# इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888

ऑस्ट्रेलिया ने दो पारियों में 116 और 60 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को 53 और 62 रन पर आउट करके 61 रन से जीत हासिल की।

# इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1888

इस बार इंग्लैंड दो दिन के भीतर पारी और 137 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया 80 और 100 रन पर आउट हो गया जबकि मेजबान टीम ने अपनी एकमात्र पारी में 317 रन बनाए।

#इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डब्ल्यूजी ग्रेस के 38 रन की मदद से 172 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अपनी दोनों पारियों में 100 रन का आंकड़ा छूने में असफल रहा। टीम 81 और 70 रन के साथ मुकाबला पारी और 21 रन से हार गई।

#दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ, 1889

आखिरकार क्रिकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से अलग एक नए स्थल पर पहुंचा। पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका ने 84 और 129 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 67 और 2 विकेट पर 148 रन बनाकर आठ विकेट से जीत हासिल की।

#दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1889

श्रृंखला का दूसरा मैच भी दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी एकमात्र पारी में बॉबी एबेल के 120 रन की मदद से 292 रन बनाए। जॉनी ब्रिग्स ने 17 रन पर 7 विकेट और 11 रन पर 8 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया। मेजबान टीम दो पारियों में 47 और 43 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने पारी और 202 रन से जीत दर्जकी।

#इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओवल, 1890

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 92 और 102 रन बनाए और इंग्लैंड ने 95 और आठ विकेट पर 100 रन बनाकर दो दिन के अंदर दो विकेट से जीत हासिल की।

# दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ, 1896

इंग्लैंड ने 185 और 226 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका को 93 और 30 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन ने 9.4 ओवर में सात रन देकर आठ विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने 288 रन से जीत दर्ज की।

#दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, केप टाउन, 1896

आर्थर हिल के 124 रन की मदद से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 115 रन के जवाब में 265 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में मेजबान टीम को 117 रन पर समेटकर पारी और 33 रन से जीत हासिल की।

#ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 1912

इंग्लैंड की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी एकमात्र पारी में 448 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका को 265 और 95 रन पर समेटकर पारी और 88 रन से मैच जीत लिया।

#इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओवल, 1912

त्रिकोणीय श्रृंखला के अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 95 रन पर आउट हो गया जिसमें सिडनी बार्न्स और फ्रैंक वूली ने पांच-पांच विकेट लिए। महान जैक हॉब्स ने इंग्लैंड की पहली पारी के 176 में से 68 रन बनाए। बार्न्स ने दूसरी पारी में भी 29 रन देकर आठ विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका 93 रन पर आउट हो गया और इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।

#इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 1921

इंग्लैंड दोनों पारियों में 112 और 147 रन ही बना सका जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पर आउट कर दिया गया जबकि आस्ट्रेलियाई टीम ने 232 और बिना किसी नुकसान के 30 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

#ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, मेलबर्न, 1931

सर डॉन ब्रैडमैन के 152 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 99 रन के जवाब में आठ विकेट पर 328 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज अपने दूसरी पारी में 107 रन पर आउट हो गया और मेजबान टीम ने पारी और 122 रन से जीत दर्ज की।

#दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 1936

दक्षिण अफ्रीका की टीम 157 रन पर सिमगई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 439 रन बनाए जिसमें जैक फिंगलटन ने 108 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 98 रन पर सिमट गई जिसमें लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ने 40 रन देकर सात विकेट लिए। मेहमान टीम ने पारी और 184 रन से जीत हासिल की।

#न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेलिंगटन, 1946

न्यूजीलैंड की टीम अपनी दोनों पारियों में 42 और 54 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी एकमात्र पारी आठ विकेट पर 199 रन बनाकर घोषित की और पारी तथा 103 रन से जीत दर्ज की।

#इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2000

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के पहली पारी के 172 रन के जवाब में 272 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने कैरेबियाई टीम को 61 रन पर समेट दिया जिसमें एंडी कैडिक और डेरेन गॉफ ने मिलकर नौ विकेट लिए। इंग्लैंड ने पारी और 39 रन से जीत दर्ज की।

#ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 2002

महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने दोनों पारियों में आठ विकेट लिए जिससे पाकिस्तान 59 और 53 रन पर ऑल आउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन के 119 रन की मदद से अपनी एकमात्र पारी में 319 रन बनाए तथा पारी और 198 रन से जीत हासिल की।

#दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पड़ोसी टीम को दो पारियों में 54 और 265 रन पर आउट कर दिया और अपनी एकमात्र पारी तीन विकेट पर 340 रन बनाकर घोषित करते हुए पारी और 21 रन से जीत दर्ज की।

#जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे, 2005

ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 452 रन बनाकर पारी घोषित की और फिर जिंबाब्वे को 55 और 99 रन पर आउट करके 294 रन से जीत हासिल की।

#दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, पोर्ट एलिजाबेथ, 2017

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 309 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे को 68 और 121 रन पर ढेर कर दिया जिससे मेजबान टीम ने पारी और 120 रन से जीत हासिल की।

#भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरू, 2018

अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और शिखर धवन के शतकों की मदद से 474 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 109 और 103 रन बना सकी और उसे पारी और 262 रन से हार का सामना करना पड़ा।

#भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021

स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने 112 और 81 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 145 और बिना किसी विकेट के 49 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

# अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, अबू धाबी, 2021

जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 131 और 135 रन पर आउट किया और फिर 250 और बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की।

#ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिसबेन, 2022

दक्षिण अफ्रीका गाबा में दो पारियों में 152 और 99 रन पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 218 और चार विकेट पर 35 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें
भारत में घूमती हुई पिचों को देख रोना मत, 1.5 दिन के टेस्ट बाद रोहित शर्मा गरजे