• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india women vs australia women australia won by 122 runs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 8 दिसंबर 2024 (15:49 IST)

IND vs AUS : पुरुषों के बाद भारतीय महिला टीम भी हारी ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 122 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS : पुरुषों के बाद भारतीय महिला टीम भी हारी ऑस्ट्रेलिया से दूसरा मैच - india women vs australia women australia won by 122 runs
India Women vs Australia Women 2nd ODI : जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) और एलिसे पैरी (Ellyse Perry) के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में भारत को 122 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
 
अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रही युवा बल्लेबाज वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रही जबकि पैरी ने 75 गेंद में 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाये जो भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने इसके बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट कर आसान जीत दर्ज की।


मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘‘ हमें बीच-बीच में कुछ साझेदारियां बनाने में सफल रहे। इस मैच में हमारी मानसिकता सकारात्मक थी, लेकिन हम पीछे रह गए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ मौके बनाए लेकिन उनका फायदा नहीं उठा सके। हमें शानदार बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना चाहिये। हमें अपनी योजनाओं के बारे में सोचने की जरूरत है कि हम अगले मैच में कैसी गेंदबाजी करेंगे। हमें पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’’
 
Phoebe Litchfield (60) और वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
 
वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की। वोल ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए जबकि पैरी ने छह छक्के और सात चौके जड़े।
 
वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया।
 
 भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच में कभी मजबूत स्थिति मे नहीं दिखी। पारी का आगाज करने उतरी रिचा घोष ने 72 गेंद में 54 रन बनाये। स्मृति मंधाना (नौ) और हरलीन देयोल (12) के सस्ते में आउट होने से टीम 11 ओवर में दो विकेट पर 45 रन ही बना सकी।
 
रिचा और हरमनप्रीत (38) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए  69 गेंद में 66 रन की साझेदारी के साथ मैच में भारत की वापसी की कोशिश की लेकिन अलाना किंग (25 रन पर एक विकेट) ने रिचा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।  

कुछ ओवरों के बाद हरमनप्रीत को मेगन शट (35 रन पर एक विकेट) ने आउट किया, जबकि दीप्ति शर्मा (10) एशले गार्डनर (47 रन पर एक विकेट) का शिकार बनीं।
 
हरमनप्रीत की तरह जेमिमा रोड्रिग्स (43) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही। उन्हें सोफी मोलिनू (44 रन पर एक विकेट) ने चलता किया।
 
मिन्नू मनी ने आखिरी ओवरों में 45 गेंद में नाबाद 46 रन बनाये  लेकिन उनका यह योगदान टीम की हार के अंतर को ही कम कर पाया।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने 8.5 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था। श्रृंखला आखिरी मुकाबला बुधवार को वाका मैदान पर खेला जाएगा। (भाषा)