• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-WI test match
Written By
Last Updated :दुबई , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (10:57 IST)

बारिश के साथ ही इस वजह से रद्द हुआ था भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच...

बारिश के साथ ही इस वजह से रद्द हुआ था भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच... - India-WI test match
दुबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के स्थल क्वींस ओवल मैदान को मैच रेफरी ने खराब करार दिया है। 
    
बारिश के कारण क्वींस ओवल मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन केवल 22 ओवरों का ही खेल हो सका था। इसके बाद मैदान के खराब होने की वजह से लगातार चार दिन तक खेल नहीं हो सका था और मैच ड्रॉ हो गया था। मैच के ड्रा होने के कारण भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का स्थान गंवाना पड़ा। 
     
रेफरी ने क्वींस ओवल मैदान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के डरबन के किंग्समीड मैदान को भी खराब करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य एंडी पाइक्राफ्ट और रंजन मदुगले ने आईसीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इन दोनों मैदान को खराब बताते हुए इन पर अपनी चिंता जाहिर की है। 
    
आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, रिपोर्ट को अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) को भेज दिया गया है और उन्हें जवाब देने के लिए  14 दिन का समय दिया गया है। 
     
आईसीसी के जनरल मैनेजर (क्रिकेट) ज्योफ एलररडाइस और मदुगले सीएसए के जवाब की समीक्षा करेंगे जबकि एलरडाइस और डेविड बून डब्ल्यूआईसीबी के जवाब का आकलन करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोपीचंद ही मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ कोच : सिंधु