• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gopichand will be my best coach : Sindhu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (14:07 IST)

गोपीचंद ही मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ कोच : सिंधु

गोपीचंद ही मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ कोच : सिंधु - Gopichand will be my best coach : Sindhu
नई दिल्ली। अगले ओलंपिक खेलों की बेहतर तैयारियों के लिए विदेशी कोच मुहैया कराने के एक मंत्री के बयान पर रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि पुलेला गोपीचंद उनके सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। 
 
ओलंपिक में रजत पदक जीतकर लौटीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने हालांकि कहा कि वे इस मामले में अधिक बात नहीं करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने साफ किया कि गोपीचंद उनके लिए सर्वश्रेष्ठ कोच हैं और उन्हें किसी अन्य या विदेशी कोच की जरूरत नहीं है।
 
सिंधु ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरे लिए गोपीचंद ही सर्वश्रेष्ठ हैं और जो मंत्री ने कहा मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। 
 
दरअसल, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री महमूद अली ने सिंधु के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंच से ही बैडमिंटन खिलाड़ी को और बेहतर कोच दिलाने की बात ही थी ताकि वे अगले ओलंपिक में स्वर्ण जीत सकें। सिंधु ने फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मारिन से हारने के बाद रजत जीता था। 
 
उन्होंने कहा कि लगातार जश्न मन रहे हैं और मैं आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सरकार को धन्यवाद करना चाहती हूं। हालांकि राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद ने जोर दिया है कि यदि देश को अधिक पदक चाहिए तो संपूर्ण प्रणाली में सुधार करना होगा। 
 
गोपीचंद ने कहा कि हमारे यहां की प्रणाली में सुधार करने की बहुत जरूरत है। यदि देश को और पदक चाहिए तो ढांचागत व्यवस्था को बदलना होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लेवर कप में जोड़ी बनाकर खेलेंगे फेडरर-नडाल