मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India WestIndies match
Written By
Last Updated :किंगस्टन , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (08:11 IST)

राहुल का शानदार शतक, किंगस्टन में टीम इंडिया का पलड़ा भारी...

राहुल का शानदार शतक, किंगस्टन में टीम इंडिया का पलड़ा भारी... - India WestIndies match
किंगस्टन। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ओपनर लोकेश राहुल (158 ) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त 162 रन की हो चुकी है और पांच विकेट बाकी है। अजिंक्य रहाणे 42 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा नाबाद 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
भारत ने रविवार को दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद लौटे लोकेश राहुल ने पहले ही सत्र में अपना शतक पूरा कर लिया। राहुल ने शतक तक पहुंचने के लिए 182 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया।
 
लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा 46 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। पुजारा और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। राहुल ने 289 गेंदों में 150 रन का स्कोर पूरा कर लिया। उन्होंने 303 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 158 रन बनाए। राहुल को गेब्रिएल ने डोवरिच के हाथों कैच कराया।    
भारत को चौथा झटका कप्तान विराट कोहली के रुप में लगा। विराट ने 90 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वह स्पिनर रोस्टन चेस का शिकार बने। इसके बाद पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले रविचंद्रन अश्विन इस मैच में 22 गेंदों में मात्र तीन रन ही बना सके। उन्हें बिशू ने पगबाधा आउट किया। 
 
जहां एक तरफ रहाणे 87 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 42 रन बनाकर क्रीज पर है तो वहीं दूसरी ओर साहा 43 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर रहाणे का साथ निभा रहे हैं। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हो चुकी हैं।
 
वेस्टइंडीज के लिए चेस ने दो तथा शेनोन गेब्रिएल और बिशू ने एक-एक विकेट लिया। पहले मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम सीरीज़ में 1-0 से आगे है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
काबुल में तालिबान ने फिर ट्रक बम से किया हमला