• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-West Indies Test, Virat Kohli,
Written By
Last Updated :एंटीगा , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (23:11 IST)

भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, तीसरा दिन

India-West Indies Test
एंटीगा। भारत के आठ विकेट पर 566 रन के विशाल स्कोर के जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक अपने तीन विकेट 90 रन पर गंवाकर बैकफुट पर चली गई। 

वेस्टइंडीज ने सुबह एक विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने दो घंटे के सत्र में दो विकेट गंवा दिए। इनमें से एक विकेट लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने और दूसरा विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिया। शमी अब तक वेस्टइंडीज के दो विकेट ले चुके हैं। लंच के समय ओपनर क्रेग ब्रैथवेट 46 और मार्लोन सैमुअल्स खाता खोले बिना क्रीज पर थे।
 
मेजबान टीम ने सुबह जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो ब्रैथवेट 11 और नाइटवाइचमैन देवेंद्र बिशू शून्य पर नाबाद थे। दोनों संघर्ष करते हुए टीम के स्कोर को 68 रन तक ले गए। मिश्रा ने बिशू को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। बिशू ने 46 गेंदों में 12 रन बनाए।
 
तेज गेंदबाज शमी ने लंच से ठीक पहले डेरेन ब्रावो को साहा के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन हो गया। वेस्टइंडीज ने सुबह के सत्र में 58 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। ब्रैथवेट ने अब तक 141 गेंदों पर नाबाद 46 रन में चार चौके लगाए हैं। (वार्ता)