नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में होने वाले 2 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का काम्बो वीआईपी टिकट 30 हजार रुपए में उपलब्ध होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि प्रत्येक मैच के लिए 1 टिकट 75 अमेरिकी डॉलर (5 हजार रुपए) से लेकर 250 डॉलर (16 हजार रुपए) का मिलेगा। इसके अलावा दोनों मैचों के लिए वीआईपी टिकट की कीमत 450 डॉलर (30 हजार रुपए) रहेगी।
उम्मीद की जा रही है कि फ्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को होने वाले इन दोनों मैचों के टिकट खरीदने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों में उत्साह देखने को मिलेगा। (वार्ता)