गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs New Zealand 1st test Match Hanuma Vihari
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (19:48 IST)

1st test Match में नील वेगनेर का सामना कैसे करेंगी Team India: Hanuma Vihari

1st test Match में नील वेगनेर का सामना कैसे करेंगी Team India: Hanuma Vihari - India vs New Zealand 1st test Match Hanuma Vihari
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड वनडे के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन दोयम दर्जे के गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत के अनुभवहीन सलामी बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियों की कलई खुलने के बाद हनुमा विहारी ने शुक्रवार को कहा कि टीम प्रबंधन अगर उनसे कहता है तो वह पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं। 
 
अभ्यास मैच में 6ठे नंबर पर उतरे विहारी ने शतक जमाया लेकिन मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और शुभमान गिल जल्दी आउट हो गए। तीनों विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाजों की नाकामी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वे नील वेगनेर, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी का सामना कैसे करेंगे। 
 
विहारी ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। मुझे अभी कुछ बताया नहीं गया है। मैने पहले भी कहा है कि टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं।’ 
 
पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट के बाद लगातार 4 टेस्ट से बाहर रहने का उन्हें बुरा नहीं लगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई बार टीम संयोजन को भी समझना होता है। जब आप अपनी धरती पर खेल रहे हैं और 5 गेंदबाज टीम में है तो एक बल्लेबाज को बाहर रहना ही होगा। मुझे कुछ साबित नहीं करना है लेकिन मैं प्रक्रिया का पालन करता हूं।’ 
 
यहां पिच की अतिरिक्त उछाल से हैरान रह गए इस बल्लेबाज ने कहा, ‘शुरुआत में अतिरिक्त उछाल से हम हैरान हो गए। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मैने कुछ मैच यहां खेले थे लेकिन पिच ऐसी नहीं थी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘एक बार तालमेल बिठाने पर मैं और पुजी (पुजारा) जमकर खेले। हमें पता था कि हमें लंबी पारियां खेलनी है।’