गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England Test, 1st Test Day 3, India's 1st inning IND all out for 436, lead ENG by 190 runs IND vs ENG
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 27 जनवरी 2024 (11:32 IST)

436 पर सिमटी भारत की पारी, Jaiswal, Kl और Jadeja शतक से चूके

भारत ने अपनी पहली पारी में एक महान स्कोर खड़ा किया है, इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत होने से पहले भारत के पास 190 की Lead

436 पर सिमटी भारत की पारी, Jaiswal, Kl और Jadeja शतक से चुके, India vs England 1st Test Day 3 - India vs England Test, 1st Test Day 3, India's 1st inning IND all out for 436, lead ENG by 190 runs IND vs ENG
India vs England 1st Test Day 3 :भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है जिसका आज तीसरा दिन है और भारत ने अपनी पहली पारी में 190 की बढ़त के साथ अपनी पहली पारी 436 पर समाप्त की। भारत की तरफ से तीन खिलाडी अपने शतक से चूके लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

Yashasvi Jaiswal, Kl Rahul और Ravindra Jadeja ने इस पारी में 80, 86 और 87 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट जो रुट (Joe Root)  ने लिए जो इंग्लैंड के लिए एक Specialist Bowler भी नहीं है। लेकिन उनकी फिरकी से भारत के 4 बल्लेबाज आउट हुए।

उन्होंने 29 ओवर में 79 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 421/7 रनों के स्कोर के साथ की थी जब रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे थे। लेकिन दिन की शुरुआत के बाद कुछ ओवर का ही खेल चल पया था कि जो रूट ने रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया और अगली ही गेंद पर उन्होंने बैटिंग के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को गोल्डन डक पर आउट कर दिया और फिर अगले ही ओवर में रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को बोल्ड कर भारत की पारी को 436 पर समेट  दिया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें
हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का मान बढ़ाया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू