कटक वनडे : भारतीय टीम जीत की बड़ी दावेदार लेकिन...
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच गुरुवार को कटक में खेला जाएगा, जहां रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
भारत ने कटक में 15 मैच खेले हैं, जिनमें से 11 मैच में उसे जीत मिली है। यहा रिकॉर्ड बहुत अच्छा माना जा सकता है, लेकिन यह बात भी उतनी ही सही है कि क्रिकेट में हर दिन एक नया दिन होता है। भारतीय टीम को जीत के लिए फिर से अच्छे प्रदर्शन करना होगा।
पिच तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, लेकिन यहां टॉस और ओस दो ऐसे कारक हैं, जहां दोनों टीमों को भाग्य के सहारे की आवश्यकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनेगी और ओस का फायदा उठाना चाहेगी। कटक के मैदान में आउटफील्ड की घास को भी काटकर 8 मिलीमीटर से 6 मिलीमीटर कर दिया गया है जिससे कि ओस मिट्टी में चली जाए।
कटक में बड़े स्कोर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्यूरेटर ने कहा, ‘मेरे लिए रनों की भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा लेकिन हमेशा की तरह इस पिच पर काफी रन बनेंगे। यह बल्लेबाजी की अनुकूल पिच होगी और बल्लेबाजों को इसका फायदा उठाना होगा।’
भारतीय टीम इस मैच में फेवरेट है, लेकिन अगर सिक्के की उछाल में इंग्लैंड ने बाज़ी मार ली तो फिर कप्तान विराट कोहली को अपनी रणनीतियों पर फिर से गौर करना होगा।