शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India turns game on its head against Bangladesh in the semifinal of Emerging Asia Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:08 IST)

बांग्लादेश के खिलाफ हार के मुंह में से जीत छीनकर भारत पहुंचा एशिया कप के फाइनल में

बांग्लादेश के खिलाफ हार के मुंह में से जीत छीनकर भारत पहुंचा एशिया कप के फाइनल में - India turns game on its head against Bangladesh in the semifinal of Emerging Asia Cup
INDvsBAN कप्तान यश ढुल (66) के जुझारू अर्द्धशतक और निशांत सिंधु (20/5) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत-ए ने शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप के रोमांचक सेमीफाइनल में बंगलादेश-ए को 51 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।भारतीय टीम ने ढुल के अर्द्धशतक के दम पर बंगलादेश-ए के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा। सिंधु और मानव सुथार (32/3) की घातक गेंदबाजी ने बंगलादेश-ए को 160 रन पर समेट दिया।

बंगलादेश-ए ने टॉस जीतकर भारत-ए को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और उसके टिकाऊ शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ढुल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के कारण भारत का स्कोर 137/7 हो गया। ढुल ने इसके बाद सुथार (24 गेंद, 21 रन) के साथ आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े, जबकि राजवर्धन हांगरगेकर (12 गेंद, 15 रन) के साथ 21 रन की छोटी मगर मूल्यवान साझेदारी की।

ढुल ने खुद 85 गेंद पर छह चौकों की सहायता से 66 रन की पारी खेली और भारत-ए को ऑलआउट होने से पहले 49.1 ओवर में 211 रन तक पहुंचा दिया।

बंगलादेश-ए के सलामी बल्लेबाज़ तंज़ीद हसन (56 गेंद, 51 रन) ने अर्द्धशतक जड़ते हुए अपने जोड़ीदार मोहम्मद नईम (40 गेंद, 38 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की। नईम और तंज़ीद के बाद ज़ाकिर हसन भी जल्द ही आउट हो गये, लेकिन बंगलादेश-ए तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था।
बंगलादेश का स्कोर जब 24.3 ओवर में 123/3 था, तब अभिषेक शर्मा की गेंद पर सैफ हसन (22) का विकेट गिरते ही उलटफेर शुरू हुआ। युवराज सिंह डोडिया ने सौम्य सरकार को आउट किया, जबकि निशांत ने अकबर अली, मेहदी हसन, राकिबुल हसन और महमूदुल हसन जॉय को आउट कर बंगलादेश का स्कोर 155/9 कर दिया।

बंगलादेश-ए ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 37 रन के अंदर गंवाये और पूरी टीम 160 रन पर सिमट गयी।दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए ने श्रीलंका-ए को 60 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
भारत-ए अब इमर्जिंग एशिया कप के खिताब के लिये रविवार को पाकिस्तान-ए से भिड़ेगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
'अब भी खून गर्म है', एतिहासिक शतक ठोकने के बाद कोहली ने यह कहा (Video)