शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, South Africa, T20 matches
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (22:06 IST)

टी20 में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को पीटा

टी20 में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को पीटा - India, South Africa, T20 matches
पोचेफ्स्ट्रूम। कप्तान मिताली राज (नाबाद 54) के शानदार अर्धशतक से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में मंगलवार को सात विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।


दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिताली ने 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की मैच विजयी पारी खेली।

कप्तान ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा कर ही दम लिया। स्मृति मंधाना ने मात्र 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोंके। जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 22 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 37 रन बनाए।

मिताली और वेदा ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए डेन वान निकर्क ने 38, मिग्नोन डू प्रीज ने 31 और क्लो ट्रायन ने नाबाद 32 रन बनाये। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 23 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची