मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-South Africa series, Gandhi mandela series
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2015 (18:07 IST)

भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला होगी ‘ गांधी मंडेला श्रृंखला ’

भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला होगी ‘ गांधी मंडेला श्रृंखला ’ - India-South Africa series, Gandhi mandela series
नई दिल्ली। बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा की है कि भविष्य में उनकी सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को ‘महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला’ के नाम से जाना जाएगा।

दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला 'फ्रीडम ट्रॉफी' के लिए खेली जाएगी जो महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को समर्पित होगी।
 
बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि दोनों देशों ने आजादी के लिए संघर्ष किया है। महात्मा गांधी  और नेल्सन मंडेला ने हमारे देशों को अहिंसा और असहयोग को हथियार बनाकर आजादी दिलाई।
 
हम इस  ट्रॉफी को महात्मा और माडीबा को समर्पित करते हैं। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला को  ‘फ्रीडम ट्रॉफी’ के लिए खेला जाएगा। वह आजादी जिसके लिए महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने  अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।
 
इस श्रृंखला को इन दो महान नेताओं के नाम करके बीसीसीआई देश के हर नागरिक की ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहा है। सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के नाम हमें उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने की जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं। वे सच के लिए लड़े और कुर्बानिया देकर आजादी दिलाई। (भाषा)