गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-South Africa ODI in indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (11:10 IST)

कटक जैसे हालात से निपटने के लिए इंदौर ने खोजा यह तरीका

कटक जैसे हालात से निपटने के लिए इंदौर ने खोजा यह तरीका - India-South Africa ODI in indore
इंदौर। कटक में सोमवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20- मैच के दौरान हुए दर्शकों के उत्पात से भारतीय क्रिकेट शर्मसार हुआ। भारत की हार से नाराज दर्शकों ने मैदान में बोलतें फेंकी, जिससे दो बार मैच को रोकना पड़ा। कटक में बने हालातों के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) भी गंभीर हो गया है। 14 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वन-डे मैच के दौरान पानी की बोतल सहित कई सामानों पर पाबंदी रहेगी। 
कटक के मैदान में दर्शकदीर्घा और बाउंड्री लाइन के बीच काफी दूरी थी, इसके बावजूद दर्शकों ने तीन बार इस मैच में व्यवधान डाला। इंदौर के होलकर स्टेडियम में दर्शक दीर्घा और बाउंड्री लाइन में दूरी बहुत कम है। इसी कारण एमपीसीए अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। 
 
‍‍(फोटो और वीडियो  : धर्मेंद्र सांगले)

टिकट पर प्रिंट करवाएं :  इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि ने कहा कि इस संबंध में एमपीसीए को बता दिया गया है कि वे इसकी सूचना टिकट के पीछे भी दर्शकों को प्रिंट कराकर दें। मैच के दौरान अंदर होने वाली खाद्य सामग्री को लेकर भी विचार किया जा रहा है कि इसकी व्यवस्था किस तरह से की जाए कि यह सामग्री उपद्रवी दर्शक मैच के दौरान मैदान में नहीं फेंक सकें।
 
इन चीजों पर रहेगी पाबंदी : पानी बोतल पर पाबंदी रहेगी। अंदर दर्शकों को पानी के पाउच मिलेंगे। इसके अलावा ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस, लाइटर, हथियार, डंडे, अंदर नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल के उपयोग की अनुमति होगी, लेकिन लैपटॉप या टैबलेट दर्शक अंदर नहीं ले जा सकेंगे। चौके-छक्कों वाले पोस्टर यदि बीसीसीआई द्वारा वितरित किए जाते हैं तो उनके उपयोग की अनु‍मति होगी। 
 
ऑनलाइन मिलेंगे टिकट : इंदौर में होने वाले वनडे मैच के लिए पैवेलियन के सभी टिकट ऑनलाइन मिलेंगे, वहीं गैलरी के टिकट ऑनलाइन और बैंक काउंटर दोनों माध्यमों से मिलेंगे। ऑनलाइन टिकट की बिक्री 10 और 11 अक्टूबर को होगी जबकि बैंक काउंटर से 11 और 12 अक्टूबर को टिकट बिकेंगे। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ऑनलाइन टिकट बुकमाइशो वेबसाइट से बुक होंगे।