चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : पाकिस्तान ने किया 14 साल बाद यह कारनामा
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी।
सेमीफाइनल मैच में भी इंग्लैड के खिलाफ पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी। 14 साल बाद यह मौका आया है जब पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने दो लगातार मैचों में शतकीय साझेदारी निभाई।
इससे पहले 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स लामी बल्लेबजों ने लगातार दो मैचों में शतकीय साजेदारी निभाई थी। फखर ज़मान के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी अच्छक्ष गुज़र रही है। उन्होंने लगातार तीसरी बार अर्धशतक बनाया।