• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Newzealand cricket series
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 जून 2016 (14:17 IST)

इंदौर करेगा अपने पहले टेस्ट की मेजबानी, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम

इंदौर करेगा अपने पहले टेस्ट की मेजबानी, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम - India Newzealand cricket series
नई दिल्ली। इंदौर सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, भारत के शीर्ष क्रिकेटरों ने आज दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा अलग तरीके से कर दी जो टीम के घरेलू सत्र का आगाज करेगा।
 
कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
 
बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने खुलासा किया कि दूसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक खेला जाएगा जबकि मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया कि ईडन गार्डंस को तीसरा और अंतिम टेस्ट दिया गया है जो आठ से 12 अक्टूबर तक चलेगा।
 
रहाणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'महान खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली के स्थल पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंदौर इस क्षण का इंतजार कर रहा है, जिस पर भारत बनाम न्यूजीलैंड 30 सितंबर को शुरू होगा जो सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच होगा।
 
कोहली ने लिखा कि टीम इंडिया अपने घरेलू सत्र की शुरूआत देश के सबसे पुराने में से एक स्थल - कानपुर में करेगा, जो न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट होगा और यह 22 सितंबर से शुरू होगा। 
 
धर्मशाला पांच वनडे सीरीज के पहले मैच की मेजबानी 16 अक्टूबर को करेगा जबकि दिल्ली (19 अक्टूबर), मोहाली (23 अक्टूबर), रांची (26 अक्टूबर) और विशाखापत्तनम (29 अक्टूबर) में अन्य मैचों का आयोजन किया जायेगा। नव नियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट से दर्शकों को विशाखापत्तनम में अंतिम वनडे के लिये मैच देखने का आग्रह किया।
 
कुंबले ने लिखा कि विजाग में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का अंतिम वनडे 29 अक्तूबर को खेला जायेगा। टीम इंडिया के समर्थन के लिए स्टेडियम में मैच देखने पहुंचना।
 
भारत - न्यूजीलैंड के बीच कार्यक्रम इस प्रकार है :
पहला टेस्ट : 22 से 26 सितंबर, कानपुर 
दूसरा टेस्ट : 30 सितंबर से चार अक्टूबर, इंदौर
तीसरा टेस्ट : आठ से 12 अक्टूबर, कोलकाता
पहला वनडे : 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा वनडे : 19 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा वनडे : 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा वनडे : 26 अक्टूबर, रांची
पांचवां वनडे : 29 अक्तूबर, विशाखापत्तनम।
 
ये भी पढ़ें
तीसरी पास करने से पहले पढ़ाई छोड़ देते हैं 60 फीसदी छात्र