शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-New Zealand fifth ODI, Zealand low score
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (19:45 IST)

अपने पांचवें सबसे कम स्कोर पर सिमटी न्यूज़ीलैंड

अपने पांचवें सबसे कम स्कोर पर सिमटी न्यूज़ीलैंड - India-New Zealand fifth ODI, Zealand low score
विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम में न्यूज़ीलैंड द्वारा बनाया गया 79 रनों का स्कोर उसका पांचवां सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह दो बार 74 और एक बार 73 रनों पर ऑल आउट हो चुकी है। वन- डे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड का न्यूनतम स्कोर 64 रन है, जो उसने 1986 में शारजाह में पाकिस्तान के विरुद्ध बनाया था। 
यह भारत के विरुद्ध ज़रूर न्यूज़ीलैंड का सबसे कम स्कोर है, जिसमें वह 50 ओवर के मैच में 23.1 ओवर ही खेल पाई। ग़ौरतलब है कि वन- डे क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के नाम है, जिसमें वह 2004 में श्रीलंका के विरुद्ध अपने घरू मैदान पर महज़ 18 ओवर खेलकर 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वन-डे में भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूनतम स्कोर 54 रन है, जो उसने 2000 में शारजाह में श्रीलंका के विरुद्ध बनाया था।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने माताओं का नाम किया रोशन