शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India England Test, Alastair Cook
Written By
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2016 (19:30 IST)

बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया : एलेस्टेयर कुक

बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया : एलेस्टेयर कुक - India England Test, Alastair Cook
राजकोट। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ रविवार को ड्रॉ हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपनी टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया है।
         
कुक ने मैच समाप्ति के बाद कहा, टॉस जीतना अच्छा रहा। भारत में यदि आप 500 या उससे ऊपर का स्कोर करते हैं तो आप हमेशा खेल में बने रहते हैं। हमने यह उम्मीद नहीं की थी कि भारत भी इतनी जल्दी स्कोर बना लेगा, लेकिन बल्लेबाजों के बाद हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करके मेजबान टीम को 480 पर रोक दिया। 
        
कप्तान ने युवा ओपनर हसीब हमीद की तारीफ करते हुए कहा, हमीद ने शानदार प्रदर्शन किया। हम चाहते थे कि वह और अधिक रन बनाए। हमीद के रूप में हमें एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जिसकी हमें तलाश थी। इंग्लैंड की तरफ से अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे 19 वर्षीय हसीब हमीद ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 82 रन बनाए।  
       
राजकोट की पिच के लिए कुक ने कहा कि पहले तीन दिन यह सपॉट रही और उसके बाद पिच में ज्यादा टर्न आया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 117 रन बनाने वाले और मैच में कुल तीन विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोइन अली को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिलाओं ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराया