चेन्नई टेस्ट में रिकॉर्ड तो बने, लेकिन क्या कोहली ने गलती की?
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट में रिकॉर्ड की बरसात कर दी। करुण नायर ने बेहतरीन पारी खषली, जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। टेस्ट इतिहास में भारत ने अपना सबसे बड़ा स्कोर 759/7 (पारी घोषित) बनाया। करुण नायर ने नाबाद तिहरा शतक जमाया और साझेदारी के भी नए रिकॉर्ड बने, लेकिन क्या रिकॉर्ड की इस बरसात में भारतीय कप्तान विराट कोहली से कहीं गलती हो गई?
करुण नायर के दोहरे शतक के बाद भारतीय टीम लगभग 200 रनों की बढ़त ले चुकी थी और इस समय अगर भारतीय कप्तान पारी समाप्ति की घोषणा करते तो इंग्लैंड को आज खेल खत्म होने से पहले कम से कम 15 ओवर खेलने पड़ते। यहां एलिस्टियर कुक और कैटिन जैनिंग्स को जल्दी आउट करके पूरी टीम पर दबाव बनाने का मौका था, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया।
कोहली ने समय रहते पारीी घोषित नहीं की और महत्वपूर्ण समय ज़ाया हो गया। टेस्ट में अभी एक दिन शेष है और भारतीय टीम अब भी यह मैच जीत सकती है। ।वाल उस समय निर्णय लेने का है, जबकि रिकॉर्ड और टीम हित में से किसी एक को चुनना होता है।