• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India bangladesh second test match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (09:39 IST)

बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला, कुलदीप की जगह उनादकट भारतीय टीम में

Jaydev Unadkat
मीरपुर। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने चटगांव में पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव कर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
 
कुलदीप पहले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे। भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कुलदीप को बाहर रखने का फैसला बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अच्छी भूमिका निभाएंगे।
 
बांग्लादेश ने अपनी अंतिम एकादश में 2 बदलाव किए हैं। उसने यासिर अली और इबादत हुसैन की जगह मोमिनुल हक और तस्कीन अहमद को टीम में लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
डेब्यू के 12 साल बाद इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लिया पहला टेस्ट विकेट (Video)