गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Bangladesh cricket match, ICC Women World Cup 2017
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (23:16 IST)

बांग्लादेश पर बड़ी जीत से भारत ने महिला विश्व कप में बनाई जगह

बांग्लादेश पर बड़ी जीत से भारत ने महिला विश्व कप में बनाई जगह - India Bangladesh cricket match, ICC Women World Cup 2017
कोलंबो। कप्तान मिताली राज और सलामी बल्लेबाज मोना मेशराम की शानदार पारियों से भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां महिला विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मैच में बांग्लादेश को 99 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई के बीच होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के लिए क्वालीफाई किया। 
भारतीय कप्तान मिताली ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीयों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन ही बनाने दिए। उसकी तरफ से फरजाना हक ने 50 और शर्मीन अख्तर ने 35 रन बनाए। भारत के लिए मध्यम गति की गेंदबाज मानसी जोशी ने 25 रन देकर तीन जबकि देविका वैद्य ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
बेहतरीन फार्म में चल रही मिताली (नाबाद 73) और मोना (नाबाद 78) ने फिर से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों ने दीप्ति शर्मा (22 गेंद पर एक रन) के नौवें ओवर में आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए 136 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने 33.3 ओवर में एक विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिताली ने अपनी पारी में 87 गेंदें खेलीं तथा दस चौकों के अलावा विजयी छक्का लगाया। मोना की 92 गेंद की पारी में 12 चौके शामिल हैं। 
 
भारत ने इस तरह से टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान भी जारी रखा। लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने वाली भारतीय टीम के सुपर सिक्स में अब चार मैचों में आठ अंक हो गए हैं जिससे उसने फाइनल में भी अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर दी। भारत को सुपर सिक्स में अपना आखिरी मैच 19 फरवरी को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर को मिली नवीन माइक्रोलाइट हवाई जहाज की सौगात