• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia Test series, India,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:01 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पुणे में 23 फरवरी से

India-Australia Test series
नई दिल्ली। चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज पुणे में 23 फरवरी से शुरू होगी। इससे 1 दिन पहले ही मेहमानों की टी-20 टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खत्म करेगी।
इस सत्र में भारत के व्यस्त घरेलू कार्यक्रम के अंतर्गत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पुणे, रांची और धर्मशाला पहली बार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे। दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे में पहले टेस्ट से करेंगी। सीरीज का अगला मैच 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। अंतिम 2 मैच 2 नए टेस्ट केंद्रों रांची और धर्मशाला में क्रमश: 16 से 20 मार्च और 25 से 29 मार्च तक आयोजित होंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज 17 से 22 फरवरी तक आयोजित होगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अंतिम दौरे पर उसे 4-0 से वाइटवॉश किया था। जिन 3 केंद्रों ने बीते समय में वनडे अंतरराष्ट्रीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की थी, उन्हें पिछले साल नंवबर में टेस्ट का दर्जा मिल गया था।
 
दिलचस्प बात है कि ये तीनों केंद्र बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव अजय शिर्के और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के घरेलू मैदान हैं। भारत इस व्यस्त मौजूदा घरेलू सत्र में 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आमिर खान को आखिर किसने कराया 1 महीने का इंतजार?